आज हम बात करने वाले हैं रवितेजा के कैरिअर के सबसे बड़ी फ़िल्म टाइगर नागेश्वर राव के बारे में साथ ही साथ जानेगे कि इस फ़िल्म को रिलीज से पहले कितनी एडवांस मिली है तो आपको बता दें कि टाइगर नागेश्वर राव रवि तेजा के कैरियर की सबसे महंगी फ़िल्म है और इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हो फिर अभी तेजा ने अपने कैरिअर में बाकी फिल्मों को जितना नहीं प्रोमोट किया.
इसे भी पढ़ें: दोनों बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8 दिन
उससे कहीं ज्यादा इस वक्त वो टाइगर नागेश्वर राव फ़िल्म को दिलों जां से प्रोमोट कर रहे हैं यहाँ तक कि फ़िल्म का तेलुगु में तो अच्छा खासा प्रमोशन हो रहा है साथ ही साथ इस फ़िल्म को हिंदी मार्केट में भी जगह जगह प्रोमोट किया जा रहा है लेकिन सही मायने में देखा जाये तो टाइगर नागेश्वर राव का जो हिंदी मार्केट में बज हैं वो पूरी तरह से डाउन है हालांकि उम्मीद करते हैं फ़िल्म अच्छी हो.
इसे भी पढ़ें: गदर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 63 दिन का कितना रहा
और ये फ़िल्म तेलुगु के अलावा हिंदी मार्केट में भी एक ताबड़तोड़ कमाई कर जाये क्योंकि यहाँ पर टाइगर नागेश्वर राव फ़िल्म को एक नहीं बल्कि तीन तीन फिल्मों से कॉम्पिटिशन मिलेगा तेलुगु में भगवंत केसरी से, वही तमिल में थलापति विजय की लियो से और हिंदी में टाइगर श्रॉफ की गणपत से तो देखते हैं कि फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी फिल्मों के सामने किस तरह का कलेक्शन कर पाती है.
हालाँकि आपको बता दें कि यहाँ पर टाइगर नागेश्वर राव फ़िल्म की जो ऐडवान्स बुकिंग है वो अभी तक इंडिया में तो नहीं शुरू हुई लेकिन इस फ़िल्म की एडवांस बुकिंग को विदेशों में शुरू कर दिया है आज से 1 दिन पहले ही और इस फ़िल्म ने अभी तक विदेशों से टोटल ऐडवान्स बुकिंग लगभग 32,00,000 रूपये की की है पिछले कुछ घंटों में ही जो की एक तरह से डीसेंट ऐडवान्स बुकिंग है.
इसे भी पढ़ें: मिशन रानीगंज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन
हालांकि टाइगर नागेश्वर राव की जो इंडिया बुकिंग है वो आने वाले दो दिनों में शुरू होगी और जैसे इस फ़िल्म की इंडिया में बुकिंग शुरू की जाएगी हम उसके डिटेल्स आपको जरूर बताएंगे वैसे आप इस फ़िल्म को लेकर कितने ज़्यादा एक्साइटेड हैं हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बतायें बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.